Home / Odisha / नए साल पर आईएएस अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया पदोन्नति का तोहफा

नए साल पर आईएएस अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया पदोन्नति का तोहफा

  • संजीव चोपड़ा को बनाया गया अतिरिक्त मुख्य सचिव

भुवनेश्वर. नए साल पर आईएएस अधिकारियों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. ओडिशा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस एवं जूनियर आईएएस अधिकारियों को नए साल से पहले पदोन्नति का तोहफा दिया है. सरकार ने स्वराष्ट्र विभाग के प्रमुख सचिव संजीव चोपड़ा को अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया है, जबकि पर्यटन, खेल एवं युवा व्यापार सचिव विशाल देव तथा उच्च शिक्षा विभाग के सचिव शाश्वत मिश्र को प्रमुख सचिव के तौर पर पदोन्नति दी है. उसी तरह से गजपति जिलाधिकारी अनुपम साहा, सुंदरगढ़ के जिलाधिकारी निखिल पवन कल्याण, योजना एवं संयोजन विभाग के उप सचिव मनीष अग्रवाल, मयूरभंज के जिलाधिकारी विनीत भारद्वाज, नयागढ़ के जिलाधिकारी पोमा टुडू, मछली विभाग के निदेशक स्मृति रंजन प्रधान, वित्त विभाग के उपसचिव सिद्धार्थ दास को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पर पदोन्नति दी गई है. ओडिशा खदान निगम के संचालन निदेशक आर विनील कृष्णा, पशुपालन विभाग के निदेशक रत्नाकर राउत, ओडिशा विधानसभा सचिव दासरथी शतपथी, गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव प्रफुल्ल चंद्र प्रधान, आबकारी कमिश्नर अंजन कुमार माणिक, ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव बेणुधार बेहरा, गृह निर्माण व नगर विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव सुरेश चंद्र दलई तथा योजना एवं संयोजन विभाग के अतिरिक्त सचिव देवेंद्र जेना को सुपर टाइम स्केल ग्रेड में पदोन्नति दी गई है.

उसी तरह से ओएसएसईपीए राज्य प्रोजेक्ट निदेशक भूपेंद्र सिंह पुनिया, ओडिशा दवा निगम के संचालन निदेशक यामिनी षाड़ंगी, कृषि एवं खाद्य उत्पादन निदेशक एम मुथुकुमार, पेयजल एवं परिमल विभाग के निदेशक वी परमेश्वरम, अनुसूचित जनजाति निदेशक गुहापुनम तापस कुमार, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त सचिव मांगुणी चरण पात्र, उच्च शिक्षा माध्यमिक शिक्षा निदेशक वृंदावन बेहरा, कटक आरडीसी सचिव धनंजय हेम्ब्रम, ओडिशा राज्य गृह निर्माण बोर्ड सचिव गंगाधर पात्र, एससी एसटी विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव पवित्र मंडल, ओडिशा मानवाधिकार आयोग सचिव सुनील नायक एवं इस्पात व खदान विभाग के अतिरिक्त बटकृष्ण देहुरी को सिलेक्शन ग्रेड को पदोन्नति दी गई है.

इसके अलावा बारिपदा सब-कलेक्टर पी आन्वेषा रेड्डी, बालेश्वर सब-कलेक्टर पाटिल आशीष ईश्वर, धर्मगढ़ सब-कलेक्टर दिवाकर टी एस, जयपुर सब-कलेक्टर हेमाकांत साय को सीनियर टाइम स्केल को पदोन्नति दी गई है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी

पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *