Home / Odisha / नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क बनेगा विश्वस्तरीय चिड़ियाघर

नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क बनेगा विश्वस्तरीय चिड़ियाघर

भुवनेश्वर. नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क को विश्वस्तरीय बनाया जायेगा. यह जानकारी ओडिशा के वन और पर्यावरण (एफ एंड ई) मंत्री बिक्रम केशरी अरुख ने दी. नंदनकानन 61वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इसे विश्व स्तर के चिड़ियाघर में अपग्रेड करने के लिए एक मास्टर प्लान पहले से ही तैयार है. विशेष समारोह के मौके पर मीडिया से बात करते हुए वन मंत्री ने बताया कि अगले 20 वर्षों में मास्टर प्लान के माध्यम से लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं. मास्टर प्लान केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के साथ प्रस्तुत किया गया है. मैं इसकी मंजूरी के प्रति आशान्वित हूं और जल्द ही इस संबंध में हम अपने नंदनकानन प्राणी उद्यान को और अधिक सुंदर पर्यटन स्थल में परिवर्तित कर देंगे, ताकि अधिक से अधिक आगंतुकों को लुभाने की कोशिश की जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द ही  टॉय ट्रेन फिर से शुरू की जाएगी. इसका उपयोग पर्यटकों के मनोरंजन के लिए किया जाएगा. हमारे बहु-स्तरीय पार्किंग स्थान का चल रहा निर्माण पूरा होने वाला है. इसका इसी महीने उद्घाटन किया जाएगा और आगंतुकों की सेवा के लिए समर्पित होगा.

Share this news

About desk

Check Also

हैदराबाद रोड शो में ओडिशा को 70 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में कई अहम करार     फार्मा …