भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में राज्य में कोरोना से और 4 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मौतों की संख्या बढ़कर 1868 हो गई है. राज्य के और स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में बालेश्वर, कलाहांडी, खुर्दा व पुरी जिले के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …