
सुधाकर कुमार शाही, कटक
ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स ने नशे के कारोबार के आरोप में खुर्दा जिला के जनकिया थाना क्षेत्र के ओरबारसिंह से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अक्षय बलियारसिंह के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम ने उसे ओरबारसिंह-जटनी रोड पर 320 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा. एसटीएफ ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस अधिनियम की धारा 21 (सी) और 29 के तहत उसको गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. यह जानकारी एसटीएफ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. बताया गया है कि 2020 में अब तक एजेंसी ने लगभग 23.60 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है और 26 मामले दर्ज किये गये हैं. इस संबंध में अब तक 50 को गिरफ्तार किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
