शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
भुवनेश्वर, कटक और पुरी की तरह गोपालपुर समुद्र तट पर जीरो नाइट सेलिब्रेशन नहीं होगा. हालांकि पुरी में श्रीमंदिर और भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर के खुलने के बाद अब गंजाम जिले के पुरुषोत्तमपुर में प्रसिद्ध तारातारिणी मंदिर को 3 जनवरी 2021 से भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा. यह जानकारी गंजाम जिला के जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने दी. उन्होंने कहा कि सभी सेवायतों के साथ इस मामले पर चर्चा करने के बाद हमने अगले साल तीन जनवरी से मंदिर को फिर से खोलने का फैसला किया है. कुलांगे ने कहा कि हमने सेवायतों, पुलिस अधिकारियों और मंदिर के ट्रस्टियों सहित सभी हितधारकों की एक बैठक बुलाई है. लाकडाउन और शटडाउन के दौरान धैर्य रखने के लिए सेवायतों की प्रशंसा करते हुए कुलांगे ने कहा कि मैं महामारी से लड़ने में प्रशासन की मदद करने के लिए सभी सेवायतों को धन्यवाद देना चाहूंगा. यह बहुत राहत की बात है कि अब तक किसी भी सेवायत कोरोना पाजिटिव नहीं पाये गये हैं. नए साल के जश्न पर प्रतिबंध के बारे में पूछे जाने पर कुलांगे ने बताया कि गोपालपुर समुद्र तट विशाल समारोहों में लोगों की भीड़ के मद्देनजर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि हमने समुद्र तट पर भारी भीड़ की आशंका में खुले में जीरो नाइट सेलिब्रेसन मनाने की मनाही है. अब भी गोपालपुर समुद्र तट पर एक दिन में लगभग 5000 पर्यटक आ रहे हैं.