कटक. लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल का हंगर प्रोजेक्ट अंडर वन मल्टिपल वन ऐक्टिविटी कार्य लायन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं लायन मंजू सिपनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. 21 दिसम्बर को गली में 120 कुत्ते, बिल्लियों एवं गायों को दूध, रोटी बिस्किट्स खिलाया गया. यह कार्य नित्य चालू है. जख्मी कुत्तों का इलाज भी करवाया जा रहा है.
कुछ कुत्तों के बच्चे जो गलियों में लावारिस थे, उन्हें कई लोगों को गोद दे दिया गया है, जिससे उनकी ठीक से परवरिश हो पाए. 22 दिसम्बर को 10 जरूरत मंद परिवारों को एक महीने का खाद्यान्न दिया गया, जिसमें 2 किलो दाल,10 किलो चावल, एक किलो सरसों तेल, एक किलो गुड़, एक किलो चूड़ा, दो किलो चीनी, 10 किलो आटा, एक किलो नमक, तीन किलो आलू, चायपत्ति आद दिया गया.
इसके दूसरे दिन 60 जरूरत मंदों को गरम रज़ाई और फल कमला, सेब, केला आदि वितरित किया गया. 25 दिसम्बर को 10 ज़रूरत मंद परिवारों को केक बनाकर उनके पूरे परिवार के लिए दिया गया एवं बच्चों के लिए चिप्स, बिस्कुट, चाकलेट, मैगी भी दिया गया. सम्पत्ति मोड़ा ने कहा कि उन बच्चों की मुस्कान ही हमारे लिए उपहार है. उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर को 20 परिवारों को फिर से सूखा अनाज दिया गया.
27 दिसम्बर को 70 राहगीरों और मजदूरों को नाश्ते के साथ गरम रजाई दी गयी. 28 दिसम्बर लायंस सारला सिंघी एवं सदस्यों ने 200 जरूरत मंदों को काली मंदिर के सामने, पंचमुखी हनुमान मंदिर, स्टेशन रोड, पेट्रोल पंप के पास कंबल, शॉल और फल, मिठाइयां बांटा. सभी सेवा कार्यों में विशेष कर लायन संतोष चांडक एवं पर्ल सचिव लायन सारला सिंघी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ.