-
कहा- आपने राज्य में उच्चस्तरीय कानून व्यवस्था बनाये रखी और अपराध दर नीचे रखी
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन राउत ने ओडिशा पुलिस की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि आपने ओडिशा में बहुत ही उच्चस्तरीय कानून व्यवस्था को बनाये रखा है और प्रदेश में अपराध की दर को नीचे रखी है. उन्होंने कहा कि ओडिशा पुलिस क्षेत्र में तैनात अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ करीबी समन्वय स्थापित करचे हुए सभी प्रकार की चुनौतियों से बखूबी निपट रही है तथा परिणाम भी अच्छे देखने को मिल रहे हैं. देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन राउत यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के 62वें सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. जनरल बिपिन रावत ने अपने संबोधन में पुलिस को सुरक्षा का प्रणेता करार दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी संकट के दौरान सबसे पहले आप ही सरकार पहले प्रतिनिधि के रूप में तत्पर होते हैं.
ओडिशा पुलिस ने राज्य में कानून और व्यवस्था के उच्च मानकों को अर्जित किया है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण आपदाओं की घटनाएं बढ़ रही हैं. क्षेत्रीयकरण, लोगों के विरोध, व्यापार प्रतिस्पर्धा और ऐसे अन्य विकासों ने अस्थिरता और व्यवधानों के जोखिमों को बढ़ा दिया है. इसके अलावा असयंमित युद्ध से अधिक चुनौतियां हैं. इस पृष्ठभूमि में उन्होंने आंतरिक स्थिरता सुनिश्चित करने में पुलिस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और आशा व्यक्त की कि 62वां सम्मेलन में हो रहे विचार-विमर्श से भविष्य की आंतरिक सुरक्षा के संरक्षक के रूप में चुनौतियों का सामना करने में पुलिस को मदद मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि ओडिशा पुलिस राज्य के सभी लोगों के लिए ताकत, सुरक्षा और विश्वास का स्तंभ बनी रहेगी.