-
कहा-आज किसान हताश हैं, युवक बेरोजगार हैं, छात्रों का भविष्य अंधकार में है तथा महिलाओं महिलाएं असुरक्षित हैं. देश के साथ-साथ राज्य की स्थिति भी खराब है. ओडिशा भी गरीब होता जा रहा है.
भुवनेश्वर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस मुख्य कार्यालय कांग्रेस भवन में मनाया गया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने पार्टी का ध्वज फहराया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज हम 136वां कांग्रेस स्थापना दिवस मनाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनेक मनीषियों ने भारत के लोगों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस की स्थापना की थी तथा देश को पराधीनता से मुक्त कर एक स्वतंत्र भारत दिया है. स्वाधीनता हासिल करने के लिए वे जेल गये तथा जीवन का बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था, जहां पहले विश्व का अद्वितीय था, लेकिन आज देश में लोकतंत्र खतरे में आ चुका है. उन्होंने कहा कि आज किसान हताश हैं, युवक बेरोजगार हैं, छात्रों का भविष्य अंधकार में है तथा महिलाओं महिलाएं असुरक्षित हैं. देश के साथ-साथ राज्य की स्थिति भी खराब है. ओडिशा भी गरीब होता जा रहा है. राज्य में विकास के लिए अनेक संभावना है, लेकिन सरकार इस को पूरा करने में विफल रही है. देश को तथा राज्य को प्रगति के पथ पर आगे लेने के लिए प्रत्येक कांग्रेस का कार्यकर्ता आगे आए. इस कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के संगठन ज्योतिष कुमार साहू ने परिचालन किया. इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयदेव जेना, पूर्व सांसद रामचंद्र, विधायक सुरेश रावत व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.