सिलीगुड़ी. नक्सलबाड़ी स्माइल ग्रुप की ओर से देर रात गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस दौरान स्माइल ग्रुप के टुम्पा सरकार ने बताया कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच थोड़ी खुशियां बांटने हेतु कंबल वितरण किया गया. कंबल मिल जाने से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से थोड़ी सी राहत मिलेगी. इस दौरान स्माइल ग्रुप के सी घोष, संदीप दास, सुजाता कुंडू, झूमा, रजत, सुजीत, माम्पी व संगीता उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …