-
कटक मारवाड़ी समाज ने आयोजित की शोक सभा
कटक. कटक मारवाड़ी समाज की ओर से आयोजित एक सभा में पूर्व पार्षद सुभाष शर्मा को श्रद्धांजलि दी गयी. स्थानीय हिंदी विद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया था. सभा की अध्यक्षता करते हुए कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने मारवाड़ी क्लब के समय से लेकर रामचरित मानस आदि कार्यक्रमों में उनके योगदानों को रेखांकित किया. उनके साथ बिताये गये पल को याद किया. उन्होंने कहा कि उनके निधन से कटक मारवाड़ी समाज के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. इस मौके पर विशिष्ट समाजसेवी डॉक्टर किशन लाल भरतिया, मोहनलाल सिंघी, दिन दयाल मोड़ा ने सुभाष शर्मा के नेतृत्व में किये गए श्याम बाबा कार्यक्रम एवं होली के कार्यक्रमों की सहभागिता की याद दिलाई. भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व सहयोगी सज्जन शर्मा ने स्वर्गीय सुभाष शर्मा को एक कुशल संगठनकर्ता बताया, जो कभी भी किसी भी काम को करने से डरते नहीं थे.
स्थानीय सयोगी राजीव नंद, नरेश साहू, सचिव फिरंगी बाजार पूजा कमिटी, कन्हैयालाल नंद, संपादक, बखराबाद जन मंडल कमिटी ने स्वर्गीय सुभाष शर्मा के द्वारा विगत दिनों में आयोजित की गयी दिवा-रात्रि फुटबॉल फिएस्टा, सुभाष बोस जयंती पर आयोजित की गयी किट पतंग प्रतियोगिता एवं 26 जनवरी की शाम को हर साल आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की यादें दिलाई. पप्पू सांगानेरिया, पवन चौधुरी, दिनेश जोशी, शशिकांता शर्मा, किशोर सागर आदि ने अपने संस्समरणों को याद करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन करते हुए रमन बागरिया ने बताया कि सुभाष शर्मा प्रथम बार आशीर्वाद बेहरा के चेयरमैन रहते समय कॉरपोरेटर बने एवं द्वितीय बार निवेदिता प्रधान के मेयर बनाने के समय कॉरपोरेटर बने. वह मारवाड़ी हिंदी विद्यालय के सचिव थे एवं मारवाड़ी क्लब के संचालन करता की हैसियत से उन्होंने अनेकों साल काम किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनको अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की.