भुवनेश्वर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक नरसिंह मिश्र आज यहां राजधानी में सीबीआई कार्यालय के समक्ष एक विरोध रैली को संबोधित करते हुए बीमार पड़ गए. बेहोश होने के बाद मिश्र को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, उन्होंने खुली जीप में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करने के तुरंत बाद बेचैनी और शारीरिक परेशानियों की शिकायत की. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी की विरोध रैली में शामिल होने के लिए वह अपने घर बलांगीर शहर से यहां आये थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिश्र की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर थी और उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. उल्लेखनीय है कि नरसिंह मिश्र 2019 में आम चुनाव से पहले ही ओपन हार्ट सर्जरी करवा चुके हैं. वे मधुमेह के भी मरीज हैं.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …