-
परिजनों ने लगाया जेल में हत्या का आरोप
मालकानगिरि. मालकानगिरि उप-जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गयी. इससे रविवार शाम यहां जिला मुख्यालय अस्पताल में हल्का तनाव फैल गया. मृतक की पहचान जिले के स्वाभिमान अंचल के खजुरिगुड़ा निवासी दानू गोलोरी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, वह रविवार दोपहर गले में फंदे के साथ गंभीर हालत में पाया गया था. जेल अधिकारियों ने उसे तुरंत जिला मुख्यालय अस्पताल लाया. हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिवार के सदस्यों ने दानू की रहस्यमयी मौत को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने आरोप लगा कि जेल के अंदर दानू की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल अधिकारियों ने उन्हें इस मामले के बारे में सूचित नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह दशहरा के बाद से जेल में बंद था. हमें जेल में उससे मिलने की अनुमति नहीं थी. जेल प्रशासन ने हमें उसकी मौत की जानकारी भी नहीं दी है. हम इसे हत्या का मामला मानते हैं. उसके परिवार के एक अन्य सदस्य ने कहा कि हमें बताया गया था कि दानू ने जेल के अंदर अपना गला काट कर आत्महत्या कर ली, लेकिन उन्होंने हमें घटना के बारे में सूचित क्यों नहीं किया. हम घटना की उचित जांच की मांग करते हैं. माओवादी हिंसा में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद दो महीने पहले गोलोरी जेल में बंद किया गया था. हालांकि जेल अधिकारियों ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.