भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से प्रेरणा लेकर भुवनेश्वर के सैकड़ों कांग्रेस और बीजद के युवा नेता रविवार को भाजपा में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व राज्य अध्यक्ष समीर मोहंती की उपस्थिति में ये नेता भाजपा में शामिल हुए.
भुवनेश्वर स्थित पार्टी कार्यालय में बीजद के भुवनेश्वर के युवा नेता मानस पटनायक, अर्जुन मलिक, ममता मलिक, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, रसूलगढ़ के पवित्र कुमार जेना, विक्रम बलियार सिंह समेत अनेक पार्टी में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष मोहंती ने इन सभी नेताओं को भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि इन लोगों के पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा और मजबूत होगी. इस अवसर पर भुवनेश्वर जिला भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …