-
12,07,060 लाख रुपये और 168.06 ग्राम सोने के गहने बरामद
शिवराम चौधरी,ब्रह्मपुर
गंजाम जिला में लूट के मामले में शामिल दो आरोपियों को ओडिशा पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है और उनके पास से 12,07,060 लाख रुपये और 168.06 ग्राम सोने के गहने बरामद किया है. गंजाम जिला पुलिस ने उनको छत्तीसगढ़ से लेकर अपने यहां लायी है और मामले की जांच की जा रही है. यह जानकारी आज यहां मीडिया को ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर और 17 दिसंबर को बड़ाबाजार थाने में स्थानीय विनोद ज्वैलरी और केशव ज्वैलरी दुकान की तफर से लूट का मामला दर्ज कराया गया था. एक दुकान से लगभग 1400 ग्राम सोने के गहने तथा दूसरी दुकान से लगभग 424 ग्राम सोने के गहनों तथा 1.40 लाख रुपये की लूट हुई थी. इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई और मामले में शामिल आरोपियों की शिनाख्त की गयी. इसके बाद बड़ाबाजार के आईआईसी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में भेजा गया. स्थानीय पुलिस की मदद से वहां आरोपियों को पकड़ा गया. चोरी के गहनों की बिक्री से प्राप्त 12,07,060 लाख रुपये तथा 168.06 ग्राम सोने के गहने बरामद किये गये.
उनके पास से एक ग्रील कटर मशीन भी बरामद हुआ. जांच के दौरान पता चला है कि दोनों आरोपी मार्च 20 में दुर्ग जेल में एक दूसरे मिले. आरोपियों की पहचान कबीधाम के नयापड़ा गांव निवासी लोकेश श्रीवास (29) तथा दुर्ग के कृषिपार थाना के जोन-2 गुरुदास मंदिर, सेक्टर-2 मधया लगन निवासी लोकेश राव (24) के रूप में बतायी गयी है. जांच के दौरान पता चला है कि लोकेश राव का कुछ संबंध ब्रह्मपुर से हैं और वह यहां अपने रिस्तेदार के यहां ठहरा हुआ था. इसी दौरान दोनों आरोपियों ने लूट की योजना बनायी और इसे अमली जामा पहनाया. वहां गिरफ्तार करने के बाद 24 दिसंबर को वहां के सीजेएम की अदालत में पेश किया गया और उनको ट्रांस्जिट रिमांड पर लाया गया. यहां उनको एसडीजेएम, ब्रह्मपुर अदालत में पेश किया गया. पुलिस की एक टीम अभी भी छत्तीसगढ़ में जांच कर रही है और प्रयास कर रही है कि बाकी के चोरी के गहनों को बरामद कर लिया जाये.