Home / Odisha / मालकानगिरि में सेक्स रैकेट का खुलासा, दो महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार

मालकानगिरि में सेक्स रैकेट का खुलासा, दो महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार

मालकानगिरि. जिला मुख्यालय शहर और इसके आसपास के इलाके में संचालित एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने में पुलिस सफल रही है. इस दौरान पुलिस ने कोलकाता की दो महिलाओं और अवैध व्यापार में लिप्त संबलपुर की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बचाया है. पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि मालकानगिरि इलाके में वेश्यावृत्ति का धंधा पनप रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीमों ने दरिगुडा, एमपीवी-1, टेकबाड़ी और मलिकेश्वर कॉलोनी इलाके में छापेमारी की की. इस दौरान दो महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान सीडीए, कटक के मामूनी पटनायक (31), सीमा सरकार (45) एमपीवी-1, सुधांशु शेखर कुर्मी उर्फ़ बंटी (28), वेटरनरी कॉलोनी, महावीर गोलेछा (35) मेन रोड, सुभम विश्वास (24) एमपीवी-30, अशोक कुमार (29) एमवी-3, शिवानंद मंडल (30) डामसाइड गांव के रूप में की गई है.एसडीपीओ मालकानगिरि अबिलश कन्ना ने आज यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने दो महिलाओं सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. दरईगुड़ा, एमपीवी-I में छापे के दौरान हमने दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया. इन्होंने 15 साल की एक नाबालिग लड़की को वेश्यावृत्ति में लिप्त किया था.
बचाई गई नाबालिग लड़की को चिकित्सीय उपचार प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, टेबकाड़ी इलाके में एक छापे के दौरान पुलिस वेश्यावृत्ति में लिप्त कोलकाता की दो महिलाओं को छुड़ाने में सफल रही. एसडीपीओ ने बताया कि जिन तीन व्यक्तियों को वे यहां लाए थे और उन्हें वेश्यावृत्ति में लिप्त किये थे उन्हें गिरफ्तार किया गया था।इसके अलावा, मलिकेश्वर कालोनी के एक अन्य व्यक्ति ने वेश्यावृत्ति में लिप्त एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी व्यक्ति व्हाट्सएप का उपयोग कर एक संगठित नेटवर्क के माध्यम से अवैध व्यापार का संचालन कर रहे थे और महिलाओं की छवियों को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से साझा करते थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने छापे के दौरान तीन मोटरसाइकिलें, प्रयुक्त और अप्रयुक्त कंडोम, गोलियां और 3,540 रुपये नकद जब्त किया है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी

पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *