-
कोरोना के हैं हल्के लक्षण और वे आइसोलेशन वार्ड में हैं इलाजरत
-
बीएमसी को ब्रिटेन से लौटे 20 व्यक्तियों की सूची मिली
भुवनेश्वर. ब्रिटेन से लौटे दो पाजिटिव मरीजों की स्थिति स्थिर है. उनके पास कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वे आइसोलेशन वार्ड में हैं. यह जानकारी देते हुए भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक्त प्रेम चंद्र चौधरी ने बताया कि बीएमसी क्षेत्र में ब्रिटेन से लौटे 20 व्यक्तियों की सूची मिली है. बीएमसी ने प्रत्येक 20 व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क बनाए रखा है और कोविद-19 के लिए परीक्षण किया है. चौधरी ने कहा कि दो व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. इन दोनों के परिवारजन अन्य अच्छी तरह से हैं. सकारात्मक मामलों के लिए परीक्षण और संपर्क ट्रेसिंग सावधानीपूर्वक की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने दो कोरोना पाजिटिव सैंपल जीनोम अनुक्रमण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे को भेजे हैं. एनआईवी की रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद उसकी प्रकृति पर अधिक स्पष्टता जानकारी होगी. चौधरी ने कहा कि अब तक उनके पास हल्के लक्षण हैं और वे आइसोलेशन वार्ड में हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
