राउरकेला. यहां के बालूघाट के पास एक सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई और छह यात्री घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, आज एक मिनी बस 15 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान उसकी गति तेज होने के कारण चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस डिवाइडर को टक्कर मारते हुए एक तरफ झुक गई. घायल व्यक्तियों को राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ की हालत गंभीर है. बस लाठीकटा से राउरकेला आ रही थी. दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 143 पर जाम लग गया. स्थानीय पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है और मृतकों के शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
