-
प्रो अच्युत सामंत के सौजन्य से आयोजित हुआ अखण्ड सुंदरकाण्ड पाठ
अशोक कुमार पांडेय, भुवनेश्वर
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 दिसंबर को कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत के सौजन्य से सिरुली हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखकर बिलकुल सादे तरीके से आयोजित किया गया. भुवनेश्वर से जगन्नाथपुरी जान के रास्ते में लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर यह पौराणिक काल का मंदिर निर्मित है. इसके जीर्णोद्धार का काम प्रो अच्युत सामंत ने 2000 में किया था. कथा व्यास बाबा रामनारायण दासजी महाराज द्वारा आज सुबह मंदिर प्रांगण में श्रीरामचरितमानस का अखण्ड सुंदरकाण्ड का संगीतमय पाठ हुआ. मुख्य यजमान प्रो अच्युत सामंत ने कथाव्यास, मंदिर के सभी पूजकों तथा श्रीजगन्नाथ पुरी से आमंत्रित साधु-संतों को आव-भगत किया.
गौरतलब है कि 2004 से प्रो अच्युत सामंत ने सिरुली हनुमान का पहला वार्षिकोत्सव बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित किया था, जिसमें लगभग 300 साधु-महात्माओं के साथ-साथ लगभग 20 हजार स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था. यह आयोजन प्रतिवर्ष बड़े धूमधाम के साथ प्रो अच्युत सामंत के सौजन्य से आयोजित होता आ रहा था, लेकिन इस वर्ष इसका आयोजन कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर एहतियात के रुप में बड़े ही सादे तरीके से संपन्न हुआ. प्रो अच्युत सामंत ने बताया कि मंदिर के मुख्य पूजक से लेकर सभी पूजकों का वे पूरे सालभर तक खयाल रखते हैं. साथ ही साथ मंदिर से लेकर वहां के तालाब आदि की साफ-सफाई से लेकर पूजकों के लिए वे हरप्रकार के हितों आदि का ख्याल रखते हैं. उनका यह मानना है कि उनका जीवन एक आध्यात्मिक जीवन है, जिसके तहत वे आनेवाले दिनों में भी सिरुली हनुमान मंदिर की समस्त व्यवस्थाओं तथा वहां के समस्त पूजकों आदि का विशेष खयाल आजीवन रखते रहेंगे. उन्होंने अपने गुरु बाबा रामनारायण दास जी महाराज के प्रति श्रद्धा निवेदित किया. प्रो सामंत ने नव वर्ष 2021 को अपनी ओर से सभी के लिए प्रेम का वर्ष घोषित किया, जिसमें प्रकृति,मानव,पशु-पक्षी,वनस्पति जगत, जीवजगत तथा सभी से प्रेम करने का पावन संदेश दिया.