नक्सलबाड़ी. खोरीबारी प्रखंड के बतासी स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में भाजयुमो जिला सभापति कंचन देवनाथ का अभिनन्दन किया गया. ज्ञात हो की भाजयुमो जिला सभापति कंचन देवनाथ चौदह दिनों के बाद जेल रिहा होकर अपने गृह प्रखंड खोरीबारी पहुंचे थे, जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं नें उनका जोरदार स्वागत किया. जिला सभापति कंचन देवनाथ नें कहा कि हमलोग भाजपा के कार्यकर्ता हैं. हम किसी भी तरह के जोर जुल्म से डरने वाले नहीं हैं और हमलोग अपने उद्देश्य को पाकर ही रहेंगे. इस दौरान भाजपा के युवा नेता देव कुमार महतो ने कहा कि आज भाजयुमो जिला सभापति कंचन देवनाथ का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस भी निकाला गया. इस दौरान भाजपा के संजय मंडल, सत्यनारायण मंडल के साथ अन्य मौजूद थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
