संबलपुर। जिला नोडल सचिव जी श्रीनिवासन ने लक्ष्मी टॉकीज चौक स्थित आहार केन्द का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्रीनिवासन ने डीएम शुभम सक्सेना के साथ आहार खाया और केन्द्र में बरती गई स्वच्छता की प्रशंसा किया। इस अवसर पर उन्होंने आहार केन्द्रों में लोगों को पुष्टीवर्धक खाद्य उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …