सुधाकर कुमार शाही, कटक
उड़ीसा उच्च न्यायालय ने नायागढ़ जिले के जदुपुर गांव की एक नाबालिग लड़की के बलात्कार और हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को निर्देश दिया है कि वह एक आरोप पत्र प्रस्तुत दाखिल करे. कटक के वकील पद्मालय महापात्र की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी. इस बीच एसआईटी ने जदुपुर गांव के प्रमुख आरोपी सरोज सेठी को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें 22 दिसंबर से तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है. इस बीच एसआईटी की जांच को लेकर तरह-तरह के आरोप लगे हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
