भुवनेश्वर/संबलपुर. राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अपना शिकंजा कसते हुए ओडिशा विजिलेंस विभाग ने गुरुवार को दो सरकारी अधिकारियों, रायगढ़ वर्क्स डिवीजन में लगे एक सहायक कार्यकारी अभियंता और सोनपुर के एक पंचायत कार्यकारी कार्यालय (पीईओ) के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की. इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप है.
जानकारी के अनुसार, इन अधिकारियों की पहचान सोनपुर के डूंगुरिपाली ब्लॉक के चेरूपाली ग्राम पंचायत के पीईओ दुर्योधन मेहर और गुनूपुर में रायगड़ा (आर एंड बी) डिवीजन-II में सहायक अभियंता उद्धव पाढ़ी के रूप में बतायी गयी है. सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता विभाग की पांच टीमों ने पाढ़ी के गंजाम के ब्रह्मपुर में घर, धराकोट, पुरी और रायगड़ा जिले के गुनूपुर में उनके क्वार्टर और कार्यालय में औचक छापेमारी की. विजिलेंस ने छापेमारी के दौरान नकदी, संबंधित दस्तावेज और बैंक खाता पासबुक बरामद किया है.
दूसरी ओर, बलांगीर, संबलपुर और सोनपुर डिवीजनों के सतर्कता दल ने गुरुवार की सुबह चेरुपाली ग्राम पंचायत के पीईईओ दुर्योधन मेहर के घर पर एक साथ छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस एसपी सारा शर्मा छापेमारी की निगरानी कर रही है. मेहर के सोनपुर शहर के मानिकेश्वरी में आवासीय मकान पर और चेरुपाली कार्यालय में छापेमारी की गयी.
विशेष सतर्कता न्यायालय, बलांगीर द्वारा जारी किए गए सर्च वारंट के आधार पर यहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. दशरथ सेठी, समबलपुर सतर्कता डीएसपी ने मीडिया को बताया कि हमने अब तक बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों और अन्य दस्तावेजों की बरामद की है. पूरा मूल्यांकन के बाद ही सही संपत्ति का पता चल पायेगा.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …