ढेंकानाल. जिले के महाबिरोद रेंज के दिहाडोल वन खंड के अंतर्गत कंदरसिंह गांव में एक हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा किसी तरह से बचने में कामयाब रहा. मृतक की पहचान निरंजन स्वाइं के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, माझिका गांव के निवासी निरंजन स्वाइं और उनका बेटा कंदरसिंह गाँव से घर लौट रहे थे. इस दौरान वह हाथी के सामने आ गये. हाथी ने निरंजन को अपनी सूंढ से उठा कर जमीन पर पटक दिया. इस दौरान उसके बेटे ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचायी. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने निरंजन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में महाबिरोद रेंजर सुब्रत बेहरा और दिहाडोल वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …