भुवनेश्वर । केन्दुझर जेल में एक दुष्कर्म के मामले में फांसी की सजा की घोषणा किये की सूचना मिलने के बाद दुष्कर्म के मामले में एक विचाराधीन कैदी की हार्ट अटैक में मौत हो गई है। मृतक विचाराधीन कैदी का नाम तुरी मुंडा है। वह एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोप में विचाराधीन कैदी के रुप में केन्दुझर जेल में था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसी जेल में रहने वाले एक कैदी सुनील नायक को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में केन्दुझर के एडीजे व पोक्सो कोर्ट ने गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई थी। दूसरा विचाराधीन कैदी तुरी मुंडा को आज ही इस कोर्ट के फैसले के बारे में जानकारी मिली। सुबह नास्ता लेकर वह अपने सेल में गया। वह अपना भोजन लेने के लिए नीचे बैठते समय वह गिर गया। उसके बाद जेल प्रशासन ने उसे तुरंत केन्दुझर जिला मुख्यालय अस्पताल लेकर गये, लेकिन वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल के अधीक्षक गरीब साहू ने पत्रकारों को बताया कि यह हो सकता है कि इसी जेल में रहने वाले एक कैदी को दुष्कर्म के मामले में फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद घबरा कर उसकी हृदयगति बंद होने के कारण उसकी मृत्यु हो सकती है।
Home / Odisha / साथ में रहने वाले कैदी को फांसी की सजा से विचाराधीन दुष्कर्म आरोपित की हार्ट अटैक से मौत
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …