भुवनेश्वर. स्थानीय सदर थाना क्षेत्र के कुरदमल चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 पर एक सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को जिला मुख्यालय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी हालत गंभीर बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक मोटरसाइकिल पर सवार थे और वे ब्रह्मपुर से भुवनेश्वर आ रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य जख्मी हो गये. हादसे की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से इलाके में शोक व्याप्त है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे स्थानीय इलाके में तनाव भी देखने को मिला.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …