अशोक कुमार पांडेय, भुवनेश्वर
राजधानी, 29 सत्यनगर स्थित उत्कल-अनुज हिन्दी पुस्तकालय के नये कलेण्डर-2021 का विमोचन महान शिक्षाविद्, कीट-कीस द्वय डीम्ड विश्वविद्यालय के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने किया. अवसर पर पुस्तकालय के संगठन सचिव अशोक पाण्डेय ने प्रो सामंत को पुस्तकालय के उद्भव और विकास आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें यह बताया कि पुस्तकालय के मुख्य संरक्षक जानेमाने बिल्डर तथा ओडिया-हिन्दीप्रेमी सुभाष भुरा हैं, जिन्होंने 2013 में अपने जन्मदिन पर इस पुस्तकालय को अपने द्वारा निर्मित वातानुकूलित विशाल कक्ष में खोला. भुरा ने पुस्तकालय की स्थापना के कुछ दिनों के उपरांत ही कीट कन्वेंशन सेण्टर पर अखिल भारतीय हिन्दी हास्य कवि सम्मेलन का भी सफल आयोजन कराया. पुस्तकालय की वार्षिक पत्रिका भी समय-समय पर प्रकाशित होती रहती है. पुस्तकालय में विश्वविख्यात हिन्दी हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा तथा संपत सरल आदि जैसे अनेक विद्वान पधार चुके हैं, जिनका सम्मान भी यादगार तरीके से किया जा चुका है. पुस्तकालय की ओर से पिछले लगभग चार सालों से नववर्ष कलेण्डर भी प्रकाशित किया जाता रहा है. गत वर्ष पुस्तकालय के नये कलेण्डर का विमोचन ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने किया था. पाण्डेय ने प्रो सामंत को यह भी बताया कि पुस्तकालय में फ्री हिन्दी पुस्तकें केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय, नई दिल्ली तथा अनेक सहयोगियों के प्राप्त होती रही हैं. पुस्तकालय में लगभग 6000 हिन्दी पुस्तकें हैं. पुस्तकालय के मुख्य संरक्षक की ओर से अबतक लगभग 50 हजार रुपये की हिन्दी पुस्तकें भी खरीदी जा चुकी हैं. आपसी हिन्दी प्रेम को विकसित करने हेतु पुस्तकालय का अपना ऐप भी है तथा पुस्तकालय की ओर से समय-समय पर स्थानीय हिन्दी,ओड़िया,बांग्ला आदि कवियों द्वारा काव्य संध्या आदि का भी आयोजन किया जाता है. पुस्तकालय की ओर समय-समय पर हिन्दी के साथ ओडिशा के महान कवियों की जयंती आदि का भी सफल आयोजन किया जाता रहा है. प्रो अच्युत सामंत ने प्राप्त जानकारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुस्तकालय को अपनी ओर से भी कुछ अनुदान देना का आश्वासन दिया.