कटक. कटक आरटीओ ने सोमवार को एक बस चालक पर कथित रूप से शराब पीकर वाहन चलाने के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया. बस कटक से कोलकाता जा रही थी. जानकारी के अनुसार, चौलियागंज पुलिस जांच कर रही थी. इस दौरान चालक के सांस में अल्कोहल के स्तर का पता चला. आरोपी की पहचान नायागढ़ के प्रफुल्ल चंद्र मुदुली के रूप में की गई है. बस को पुलिस स्टेशन पर रोक दिया गया और मालिक रेनुबाला मल्लिक को इसकी जानकारी दी गयी.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/06/iat.jpeg)