बौध. बौध जिले में महानदी नदी में स्थानीय मछुआरे ने आज सुबह 25 किलोग्राम से अधिक वजन की मछली पकड़ी. जानकारी के अनुसार, जिले के सदर ब्लॉक के अंतर्गत तुतुसिंगा गाँव के श्रीपति बेहरा आज तड़के पास की महानदी नदी में मछली पकड़ने गया था. इसी दौरान एक विशाल मछली उसके जाल में फंस गई. इस मछली को स्थानीय लोग बुडा मछली कहते हैं. इसकी सूचना फैलते ही आस-पास के इलाकों के स्थानीय लोग विशालकाय मछली को देखने के लिए जुट गये. बाद में मछली को पास के बाजार में 5,500 रुपये में बेच दिया गया. इससे पहले जून में बेहरा ने महानदी नदी से लगभग 40 किलो वजन की एक बड़ी मछली पकड़ी थी और इसे एक स्थानीय बाजार में 10,000 रुपये में बेचा था.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …