केंद्रापड़ा. जिले के राजकनिका थाना क्षेत्र दयानिगिरी गांव में सोमवार को एक सात वर्षीय लड़की और उसका तीन वर्षीय भाई एक तालाब में गिरने के बाद डूब गए. मृतकों की पहचान गांव के बिनोदन बेहरा के बच्चे पायल बेहरा और बिसोजीत बेहरा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, वे तालाब के पास खेलते समय पानी में गिर गए. बाद में ग्रामीणों ने उनके शव को तालाब के पानी में तैरते हुए देखा. उनके शवों को बाहर निकाला गया और बाद में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/06/iat.jpeg)