-
पूछा-खनिज भंडार होने के बावजूद सरकार की इच्छा शक्ति के अभाव के कारण प्रदेश देश में 24वें स्थान पर क्यों?
-
जाजपुर में उत्कलमणि गोपवंधु दास की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा अर्पित की
-
पदयात्रा और बैठकों में महिलाओं, कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों को दिया आगे बढ़ने का गुरुमंत्र
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
भुवनेश्वर की सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी ने ओडिशा में बीजद सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए राज्य के पिछड़े होने को लेकर सवालों का ढेर खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल के मुखिया तथा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को इसका जवाब देना चाहिए कि राज्य आज देश में 24वें स्थान पर क्यों है? भाजपा सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने लोगों से राज्य को नंबर एक पर लाने का आह्वान किया और कहा यह तभी होगा, जब भाजपा ओडिशा में नबंर एक पर आयेगी.
इससे पहले उन्होंने जाजपुर में उत्कलमणि गोपवंधु दास की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा अर्पित की. साथ ही उन्होंने मां बिरजा के दर्शन के बाद कंमल वितरण और पदयात्रा कर जनसंपर्क किया, जिसमें भारी जनसमूह उमड़ा.
बुद्धिजीवी समाज की संस्था समर्थ द्वारा आयोजित सम्मेलन में सासंद ने आह्वान किया कि देश मे सबसे ज्यादा खनिज भंडार ओडिशा में होने के बावजूद नवीन सरकार की इच्छा शक्ति के अभाव के कारण राज्य आज देश में 24वें स्थान पर है, जो बहुत ही शर्म की बात है. उन्होंने आह्वान किया कि हमें ओडिशा को एक नंबर पर लाना ही होगा. मातृशक्ति की समस्याओं के लिए काम करने वाली समाजसेवी संस्था की मीटिंग में भी सांसद षाड़ंगी ने भाग लिया और भारी संख्या मे नए सदस्यों को सदस्यता दिलायी. भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भाग लेकर आम जनता के साथ हमारा कैसा शालीनतापूर्वक व्यवहार होना चाहिए, इसका गुरूमंत्र देकर उत्साह बढ़ाया और चाय पर चर्चा कर हैंडबॉल एसोसिएशन द्दारा आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों के साथ विचारों का आदान-प्रदान कर कामयाबी के गुरूमंत्र दिया. इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता उमेश खंडेलवाल व अन्य भी उपस्थित थे.