-
वन महोत्सव कार्यक्रम 50 से ज़्यादा पौधे रोपे गये
कटक. कटक मारवाड़ी समाज ने जगतपुर स्तिथ अन्नपूर्णा गोशाला में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के शुरुआत में कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, सचिव हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालावाला, उपाध्यक्ष मुकेश सेठिया, किरण मोदी, विनीता मोदी, सुमन मोदी, रीता मोदी एवं अन्नपूर्णा गोशाला की तरफ से अध्यक्ष श्याम सुन्दर गुप्ता, सत्यनारायण भरालावाला, नन्द किशोर जोशी, पुष्पा अग्रवाल आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने अनपूर्णा गोशाला प्रांगण में 50 से ज़्यादा पौधरोपण किया.
इस कार्यक्रम के उपरांत अन्नपूर्णा गोशाला की तरफ से दास बाबू ने प्रदत 10 किलोवाट के जेनेरेटर का भी उद्घाटन किया गया. तक़रीबन 200 से ज़्यादा परिवारों के सदस्यों ने इस वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन का आनंद उठाया. कटक मारवाड़ी समाज के परामर्शदाता रमन बागड़िया एवं सहसचिव सरत सांगानेरिया ने बताया कि आने वाले दिनों में जगतपुर स्थित अन्नपूर्णा गोशाला की उन्नति के लिए अनेक कार्यक्रम कटक मारवाड़ी समाज द्वारा मिलकर लिए जायेंगे. यह जानकारी कटक मारवाड़ी समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने दी.