संबलपुर. पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन (02827) सोमवार तड़के हाटीबारी और मानेस्वर रेलवे स्टेशनों के बीच हाथी से टकराने के बाद ट्रेन के इंजन के छह चक्के पटरी से उतर गये. किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. चालक और सहायक चालक भी सुरक्षित हैं. जानकारी के अनुसार, ट्रेन 50 किमी प्रति घंटे की गति से हाटीबरी से सुबह 01.55 बजे रवाना हुई थी. इसी दौरान लगभग 2.04 बजे एक हाथी इंजन के सामने आ गया. हाथी से टक्कर के बाद इंजन के छह पहिए मौके पर पटरी से उतर गए. इस हादसे की सूचना पाते ही रेढ़ाखोल से हाटीबारी से राहत टीम और मंडल रेल प्रबंधक, संबलपुर, सभी वरिष्ठ अधिकारियों और राहत ट्रेन के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर डीआरएम, संबलपुर और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ पूछताछ की. राहत तेज होने के कारण इंजन सबुह 5.55 बजे हटा लिया गया था. इस घटना से पुरी-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस (08425) और कोरापुट-भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस (08448) की आवाजाही प्रभावित रहीं, जिन्हें क्रमशः जुजुमुरा और संबलपुर में नियंत्रित किया गया था.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …