भुवनेश्वर. परी समेत राज्य के पांच हजार से अधिक लापता बच्चों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार से पदयात्रा शुरु की. स्थानीय लिंगराज मंदिर से यह पदयात्रा प्रारंभ हुई. भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अधय़क्ष वनिता श्रीनिवासन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती, समेत पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने कहा कि परी जैसी पांच हजार लापता बच्चों को न्याय दिलाने के लिए पार्टी ने यह पद यात्रा शुरु की है. उन्होंने कहा कि परी के मामले में राज्य सरकार आरोपित को बचा रही है. इस मामले में आरोपितों को बचाने वाली मंत्री अरुण साहू को भी मुख्यमंत्री सूरक्षा दे रहे हैं. इस लिए पार्टी अपनी मांग को दोबारा दोहरा रही है कि इस मामले की जांच सीबीआई से करायी जाए तथा मंत्री अरुण साहु को पद से हटाया जाए. इस अवसर पर मोहंती ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदारी लेने के बाद ओडिशा उनके फोकस में है. ओडिशा तथा पूर्वी भारत के विकास के लिए वह निरंतन ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा केन्द्र सरकार की अनदेखी के आरोपों पर जवाब देते हुए यह बात कही. उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन यह पद यात्रा 20 किमी की दूरी तय करेगी. आज का पदयात्रा जाआँला में समाप्त हुआ. इसी तरह दूसरे दिन पदयात्रा जाआँला से शुरु कर सारुअ तक जाएगी तथा तीसरे दिन सारुअ से बोलगढ़ तक पदयात्रा चलेगी. चौथे दिन पदयात्रा बोलगड से इटामाटी तथा पांचवे दिन इटामाटी से परी के गांव जदुपुर पहुंचेगी. इसके बाद वहां पर एक सभा का आयोजन किया जाएगा.
Check Also
अटल जी थे लोक अभिव्यक्ति का बड़ा प्रतीक – धर्मेंद्र प्रधान
संबलपुर के बुर्ला में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया केंद्रीय मंत्री भुवनेश्वर। …