भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और चार संक्रमितों की मौत हो गयी है, जबकि 372 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग तथा सूचना और जनसंपर्क विभाग ने अपने-अपने ट्विटर पर दी है. राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या 1,836 हो गयी है. जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर में एक 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह और कोरोनरी धमनी रोग से भी पीड़ित था. मयूरभंज जिले में एक 86 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप व अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था. संबलपुर जिले में एक 62 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी. सुंदरगढ़ जिले में 53 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह से भी पीड़ित थी.
राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 372 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 214 तथा स्थानीय संक्रमण के 158 मामले शामिल हैं. अनुगूल में 50, बालेश्वर में 15, बरगढ़ में 10, बलांगीर में 12, बौध में 3, कटक में 26, देवगढ़ में 7, ढेंकानाल में 2, गजपति में 2, गंजाम में 3, जगतसिंहपुर में 7, जाजपुर में 10, झारसुगुड़ा में 5, कलाहांडी में 8, केंद्रापड़ा में 11, केंदुझर में 12, खुर्दा में 38, कोरापुट में 1, मालकानगिरि में 1, मयूरभंज में 24, नवरंगपुर में 4, नयागढ़ में 3, नुआपड़ा में 12, पुरी में 28, रायगड़ा में 4, संबलपुर में 18, सुंदरगढ़ में 47 और स्टेट पूल में 9 संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 362
अब तक कुल परीक्षण 6603613
अब तक कुल सकारात्मक मामले 326233
अब तक कुल स्वस्थ हुए 321309
अब तक कुल सक्रिय मामले 3035
अब तक कुल मृतकों की संख्या 1,836