भुवनेश्वर. बिड़ला ग्लोबल यूनिवर्सिटी (बीजीयू) ने आज यहां गोठपाटना परिसर में एप्लाइड डेटा एनालिटिक्स और वित्तीय योजना व निवेश प्रबंधन में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया. प्रो पीपी माथुर, कुलपति, बीजीयू, रजिस्ट्रार डॉ बीके.दास, प्रो. परमेश्वर नायक, डीन, बिड़ला स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और प्रो सैमसन महाराणा, डीन, बिड़ला स्कूल ऑफ कॉमर्स ने विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में एक समारोह में इन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया. इस मौके पर माथुर ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों को बाजार और उद्योग की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि यह बड़ी संख्या में छात्रों को आकर्षित कर सकें. बीके दास ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हम सभी महामारी के दौरान कठिन दौर से गुजरे हैं और बिना किसी व्यवधान के ऑनलाइन शिक्षण जारी रखने के लिए संकायों के प्रयास की सराहना की है.
प्रो पीपी माथुर, बीजीयू के कुलपति और रजिस्ट्रार डॉ बीके दास ने अपने-अपने क्षेत्रों में इस तरह के अभिनव प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों के साथ आने के लिए स्कूलों और संकायों के डीन के प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर कुलपति और रजिस्ट्रार ने बीजीयू कैंपस में कोविद- 19 से लड़ने में अपने निर्बाध परिश्रम के लिए कर्मचारियों और संकायों को सम्मानित किया.