भुनेश्वर. प्रदेश छात्र कांग्रेस द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष यासिर नवाज के नेतृत्व में आज एक कंपन रैली का आयोजन किया गया. कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जिला कुमार ने कहा कि छात्र समाज के हित, अधिकार व स्वाभिमान की लड़ाई एनएसयूआई लड़ेगी. छात्र कांग्रेसी वर्तमान स्थिति में परिवर्तन कर सकते हैं. राज्य की नवीन सरकार व केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ऐसे में उनके भ्रष्टाचार और कुशासन के विरुद्ध अपना विरोध कार्यक्रम आगे एनएसयूआई चलायेगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि छात्र कांग्रेस को एक प्रभावी संगठन में परिवर्तित किया जाएगा. बीजद के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बीजू बाबू और नवीन बाबू दोनों ने ओडिशा के लिए कुछ भी नहीं किया है. बीजू बाबू जब कांग्रेस में मुख्यमंत्री थे, तब पारादीप हाईवे एक्सप्रेस बना था. बाद में बीजू बाबू मुख्यमंत्री बनने के बाद भी ओडिशा का सही विकास नहीं हुआ. 20 साल में नवीन पटनायक सरकार ने भी ओडिशा का विकास नहीं किया है. ओडिशा की स्थिति और खराब हुई है. एनएसयूआई के अध्यक्ष यासिर नवाज ने कहा कि इस रैली से से जो संदेश जा रहा है, वह आने वाले दिनों में राज्य के गांव-गांव में देखने को मिलेगी. दोनों नवीन सरकार व मोदी सरकार के खिलाफ एक जन आंदोलन करने के लिए छात्र कांग्रेस संकल्प बंद है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने रोजगार के क्षेत्र में छात्र और युवा समाज को ठगा है. मुख्यमंत्री ने निजी स्कूल मालिकों के साथ हाथ मिला लिया है. यही कारण है कि 14000 स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि मां को सम्मान की देने की बात राज्य सरकार कर रही है, लेकिन नवीन पटनायक सरकार में महिलाओं पर सर्वाधिक उपेक्षा व उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने कहा कि छात्र कांग्रेस यदि संगठित होकर आंदोलन करें तो फिर कांग्रेस अपना पुराना गौरव फिर से प्राप्त कर सकती है.