
भुवनेश्वर. राष्ट्रीय शिशु अधिकार सुरक्षा आयोग एनसीपीसीआर ने नयागढ़ की नाबालिक बच्ची पर हत्या मामले की जांच केंद्रीय संस्था से कराने के लिए कहा है. एनसीपीसीआर ने कहा कि वर्तमान में परी मामले की जांच चल रही है, उसमें काफी त्रुटियां हैं. इसलिए राज्य सरकार इस मामले की केंद्रीय जांच के लिए सिफारिश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस जांच में त्रुटि के लिए राज्य सरकार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करे. आयोग द्वारा राज्य के मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
