भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और तीन संक्रमितों की मौत हो गयी है और बीते 24 घंटे के दौरान 356 नये मामले पाये गये हैं. राज्य में मरने वालों कुल संख्या 1832 हो गयी है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, जगतसिंहपुर जिले में 82 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. पुरी जिले की 78 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी. नुआपड़ा जिले में 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. इधर, राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, राज्य में 356 नये मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 199 तथा स्थानीय संक्रमण के 157 मामले शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 29, बालेश्वर में 26, बरगढ़ में 17, भद्रक में 7, बलांगीर में 10, कटक में 19, ढेंकानाल में 1, गजपति में 2, गंजाम में 4, जगतसिंहपुर में 13, जाजपुर में 9, झारसुगुड़ा में 6, कलाहांडी में 7, कंधमाल में 1, केंद्रापड़ा में 9, केंदुझर में 6, खुर्दा में 41, मयूरभंज में 29, नवरंगपुर में 3, नयागढ़ में 2, नुआपड़ा में 18, पुरी में 20, रायगड़ा में 4, संबलपुर में 25, सोनपुर में 1, सुंदरगढ़ में 35 तथा स्टेट पूल में 12 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ्य हुए 363
अब तक कुल परीक्षण 6569279
अब तक कुल पॉजिटिव 325861
अब तक कुल स्वस्थ्य हुए 320947
अब तक कुल सक्रिय मामले 3029
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …