भुवनेश्वर. राजधानी में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र के साथ लूटपाट की. पीड़ित की पहचान पीयूष कुमार पात्र के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पीयूष +3 का छात्र है. बदमाशों ने पीयूष से संपर्क किया और विवेकानंद अस्पताल के सामने उसकी बुरी तरह पिटाई की और उसके चेहरे पर सेडटिव का स्प्रे किया. इसके बाद उन्होंने उससे पर्स और मोबाइल छीन लिया और बेहोशी की हालत में भुवनेश्वर क्लब के पीछे युवक को फेंक दिया. पीयूष के पिता लादूकिशोर पात्र ने मीडिया से कहा कि मेरा बेटा एक कोचिंग से लौट रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने उसे रोका और उसके चेहरे पर बेहोशी वाली दवा स्प्रे किया और पर्स तथा मोबाइल लूट लिया.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …