राउरकेला. शहर में एसटीआई फ्लाईओवर पर शुक्रवार रात एक ज्वेलरी शॉप के मालिक की दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गणेश मार्केट, एसटीआई रोड, राउरकेला स्थित मां बसंती दुर्गा ज्वेलरी के मालिक सरोज कुमार साहू के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, सरोज कल रात करीब 10 बजे दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन पर गोलीबारी की. इस दौरान सिर और पेट में गोलियां लगने से सरोज मौके पर ही गिर गये और इसके बाद बदमाशों ने उनसे नकदी और जेवर लूट लिये. सूचना मिलने पर रघुनाथपल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और सरोज को राउरकेला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. बाद में, उन्हें आईजीएच में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राउरकेला के एसपी के शिवा सुब्रमणि रघुनाथपल्ली और उदितनगर पुलिस थानों की पुलिस टीम और वैज्ञानिक दल के साथ अपराध स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. इस घटना से शहर के व्यवासयियों में आक्रोश कायम है. व्यावसायियों ने बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जतायी है.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …