भुवनेश्वर । रायगड़ा स्थित जेके पेपर मिल में श्रमिकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। इस मिल में काम करने वाले एक ठेका मजदूर को काम से हटाने के खिलाफ श्रमिकों ने आंदोलन शुरु कर दिया है। अनेक श्रमिक हटाये गये श्रमिक के समर्थन में कंपनी के दो नंबर गेट पर सुबह 8 बजे से धरने पर बैठे हैं। इस कारण कंपनी का कामकाज प्रभावित हुआ है। उल्लेखनीय है कि काम में लापरबाही का आरोप लगा कर कंपनी प्रशासन ने गत 13 दिसंबर को काम से निलंबित कर दिया था । इसके खिलाफ अन्य श्रमिक आंदोलन कर रहे हैं । हटाये गये श्रमिक की पुनः नियुक्ति व बकाया बोनस प्रदान करने की मांग को लेकर वे धरना पर बैठे हैं।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …