भुवनेश्वर । कलाहांडी जिले के मुखिगुडा स्थित ओडिशा जल विद्युत निगम लिमिटेड (ओपीएचसी) का एक अधिकारी दो दिनों से लापता हो गया है। इस संबंध में उनके परिवार के लोगों ने थाने में लिखित में शिकायत दर्ज की है। लापता हो गये अधिकारी इलेक्ट्रिक विभाग के जनरल मैनजर नारायण प्रसाद मेहेर हैं। उनकी पत्नी सुरेखा मेहेर ने कहा कि गत मंगलवार को वह दस बजे घर से निकले थे। वह आफिस जाने की बात कह कर निकले थे। इसके बाद वह नहीं लौटे। उन्होंने बार-बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उसके बाद उन्होंने कई जगह तलाश की, लेकिन उनका किसी प्रकार का आता पता नहीं चल पाया। इस कारण उन्होंने थाने में इस संबंध में लिखित में शिकायत की है।
Check Also
ओडिशा में बीजद एक और झटका
नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …