भुवनेश्वर. क्रिसमस के त्योहार के बाद ओडिशा के कई हिस्सों में शीतलहर की गंभीर स्थिति देखने को मिल सकती है. यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दी है. भुवनेश्वर स्थित आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र द्वारा जारी नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 48 घंटों में ओडिशा में न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. हालांकि, अगले तीन दिनों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वर्तमान में ओडिशा तीव्र शीतलहर की स्थिति से गुजर रहा है, जो पिछले एक सप्ताह से जारी है. दरिंगबाड़ी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले 24 घंटों में कई अन्य जिलों में भी रात के तापमान में भारी गिरावट देखी गई. झारसुगुड़ा जिले में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस, सुंदरगढ़ में 15, तालचेर में 15.3 और बारीपदा में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कटक और भुवनेश्वर में क्रमश: न्यूनतम तापमान 15.8 और 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा. भुवनेश्वर में आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र ने अगले 24 घंटों में कंधमाल, कोरापुट, रायगड़ा, कलाहांडी, बलांगीर, बौध, मालकानगिरि, अनुगूल और ढेंकानाल जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहेगा.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …