भुवनेश्वर. कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर राजा आचार्य को कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया है. कुख्यात अपराधी आचार्य ने कटक और भुवनेश्वर में आतंक फैला रखा था. यह जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त सुधांशु षाड़ंगी ने कहा कि आज एनएसए के तहत गैंगस्टर को जबरन वसूली, आतंक फैलाने और सार्वजनिक उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था. राजा आचार्य पर ट्विन सिटी पुलिस ने अक्टूबर के महीने में जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया था. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर हर महीने घर के निर्माण के लिए एक व्यक्ति से 20000 रुपये जबरन वसूली कर रहा था. आचार्य के खिलाफ 40 से अधिक मामले लंबित हैं. 2017 में उन्हें बिरंची दास हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी.
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …