-
देश में सौ तथा ओडिशा में 10 जगहों पर होंगे झंडोतोलन और अन्य कार्यक्रम
-
आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित
सुधाकर कुमार शाही, कटक
गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का जलवा दिखाने को सैल्यूट तिरंगा तैयार हो गया है. देश में सौ तथा ओडिशा में 10 जगहों पर झंडोतोलन और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सैल्यूट तिरंगा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले झंडोतोलन व अन्य कार्यक्रमों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में की गई. सभा का आयोजन झुनझुनवाला कंपलेक्स, बक्सी बाजार में किया गया. इस बैठक में महासचिव कमल सिकारिया ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, कोरोना योद्धाओं का सम्मान, क्विज प्रतियोगिताएं आदि करने पर विचार विमर्श किया गया है. इस बैठक में उपस्थित सैल्यूट तिरंगा के कई अधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिये. विदित है कि सैल्यूट तिरंगा एक राष्ट्रीय संगठन है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के लगभग 100 से अधिक शहरों में सैल्यूट तिरंगा के माध्यम से झंडोतोलन का कार्यक्रम होने जा रहा है. ओडिशा प्रदेश में भी 10 से अधिक जिलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने दी. वर्मा ने बताया कि एक बार फिर इस कार्य को सफल बनाने के लिए इस सभा का आयोजन कर कोर कमेटी का गठन किया जाएगा. इससे पूरे प्रदेश में इस आयोजन को सफल बनाने में मदद मिल सकती है. सभी सदस्यों से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सब तन-मन-धन से अपनी सहभागिता निर्धारित करें. आज के इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कमेटी के चेयरमैन सुधाकर कुमार शाही ने सुझाव साझा करते हुए कहा कि सैल्यूट तिरंगा का एक स्वतंत्र ऑफिस हो तथा 24 ×7 एक डिस्पेंसरी की व्यवस्था की जाए, जहां पर गरीब एवं जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें. सैल्यूट तिरंगा द्वारा चलाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा के मुख्य अधिकारी पवन धानुका ने लोगों को मिलने वाली ऑक्सीजन सेवा की जानकारी साझा की. आज के इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल उर्फ छोटू, विजय अग्रवाल, मुकेश सिंह, राममूर्ति तिवारी, मुकुंद कुमार सिन्हा, प्रमोद गुप्ता, पत्रकार अशोक विश्वास, कपिलदेव राम, बालकिशन नायर आदि लोग उपस्थित थे.