भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कहा कि पुरी व जाजपुर जिले में जो मेडिकल कालेज की स्थापना करने के लिए राज्य कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया गया है, वह काम वास्तव में केन्द्रीय योजना से व केन्द्रीय राशि से हो रहा है. इस मामले में राज्य सरकार राज्य की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. भाजपा के प्रदेश महासचिव लेखाश्री सामंत सिंहार ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक जिलों में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो, इसी क्रम में अब तक राज्य में सात मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए केंद्र सरकार ने 717 करोड़ ओडिशा को दे चुकी हैं. पहले चरण में बालेश्वर, बारिपदा, बलांगीर, कोरापुट व पुरी में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 567 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने दिया है. दूसरे चरण में जाजपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 100 करोड़, तीसरे चरण में कलाहांडी मेडिकल कॉलेज के लिए 50 करोड़ केंद्र सरकार दे चुकी है. राज्य में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए केंद्र सरकार 60% धनराशि दे रही है, जबकि राज्य सरकार को 40% देना है. केंद्र सरकार के 60% राशि देने के बावजूद राज्य सरकार अपने 40% हिस्से से कितनी राशि दी है, यह स्पष्ट नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का निर्णय राज्य सरकार की कैबिनेट ने लिया है. ऐसा बताकर जनता दल की सरकार जनता को भ्रमित कर रही है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री आवास योजना को राज्य सरकार बीजू पक्का घर बताती रही है. 108 एंबुलेंस केन्द्र सरकार की योजना है, लेकिन इसे भी राज्य सरकार अपना बताकर प्रचारित करती रही है. अब मेडिकल कॉलेज के मामले में भी यही कार्य कर रही है.
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …