-
एक होमगार्ड समेत 12 गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक. कटक कमिश्नरेट पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. शहर में अवैध हथियारों की तस्करी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सात देशी बंदूकें, 35 गोलियां, एक कार और मोबाइल फोन जब्त की है, जबकि शहर में विभिन्न स्थानों पर छापे के दौरान रैकेट में शामिल एक होमगार्ड सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मीडियो को जानकारी देते हुए कटक के एडिशनल डीसीपी त्रिनाथ मिश्र ने कहा कि हमें विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त जानकारी मिली थी कि जगतसिंहपुर से कुछ लोग बंदूकों की आपूर्ति के लिए शहर में आए हैं. इस सूचना के आधार पर हमारी टीम ने कार्रवाई की और 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया और सात बंदूकें तथा 35 गोलियां जब्त कीं. उन्होंने बताया कि तिर्तोल पुलिस स्टेशन में काम करने वाला एक होमगार्ड भी गिरोह का हिस्सा है. उसके पास से गोलियां भी जब्त की गईं और उसे भी गिरफ्तार किया गया है. मिश्र ने कहा कि यह पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है कि क्या वह पहले भी इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.
पुलिस को शक है कि इस गिरोह का धलसामंत ब्रदर्श के साथ संबंध हैं. कुछ दिनों पहले पुलिस की एक विशेष टीम ने शहर में सीडीए क्षेत्र स्थित इनके आवासा के भीतर छिपाए गए अवैध हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था. साथ ही उनके तीन सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया था. मिश्र ने संवाददाताओं से कहा कि आज गिरफ्तार किए गए गिरोह का धलसामंत मामले से कोई संबंध है या नहीं, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा. मिश्र के अनुसार, बंदूकें बिहार के मुंगेर से मंगवाई गई थीं और 40,000 रुपये से 50,000 रुपये में बेची जा रही थीं. बंदूक के कारोबारी बंदूक के साथ नमूने के तौर पर खरीदारों को दो-तीन राउंड गोलियां भी देते हैं. पुलिस मामले की गंभीरत से जांच कर रही है.