-
प्राथमिकता के साथ नियुक्ति दी जाए – प्रदीप्त नायक
-
प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने मुख्यमंत्री नवीन को लिखा पत्र
भुवनेश्वर. राज्य में खाली पड़े नर्सिंग पदों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार तत्काल कार्यवाही करें तथा इस प्रक्रिया में कोरोना महामारी के समय सेवा प्रदान करने वाली नर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दिया जाए. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप नायक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास को पत्र लिखकर यह मांग की है. उन्होंने इस पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के समय नर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी ठेके पर कार्य कर रहे थे और अपने जीवन को बाजी लगाकर स्वास्थ्य सेवा की संभाल रहे थे. लेकिन आज उनकी छंटनी कर दी गई है और वह सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार उनकी मांग को नहीं सुन रही है. उन्होंने कहा कि अभी भी करोना महामारी से विश्व मुक्त नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में सड़क पर नर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों का आंदोलन करना चिंता का विषय है. आगे भी वैक्सिनेशन होने वाला है. इन लोगों की सेवा की आवश्यकता पड़ सकती है. उन्होंने इस पत्र में कहा कि राज्य में सरकारी चिकित्सालय में आधे से अधिक नर्सिंग के पद रिक्त हैं. सरकार इन रिक्त पदों को तत्काल भरने की दिशा में कार्रवाई करे. इन रिक्त पदों को भरते समय पर जिन्होंने कोरोना मुकाबला में योद्धा बनकर ओडिशा की जनता की जीवन रक्षा की थी ऐसे नर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों को वरीयता देते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति को सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि गत 10 वर्षों से राज्य में एएनएम की पदों पर नियुक्तियां नहीं हुई है. ऐसे में सर्वाधिक आयु की सीमा को बढ़ाकर 42 किया जाए. इंडियन पब्लिक स्टैंडर्ड 12 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2013 के अनुसार राज्य में अवश्य की समस्त पदों को भरने के लिए उन्होंने अपने पत्र में अनुरोध किया है.