भुवनेश्वर. ओडिशा मंत्रिमंडल ने आज जाजपुर में एक नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी. परियोजना को राज्य में चिकित्सा शिक्षा में सुधार के लिए एक टर्नकी आधार पर निष्पादित किया जाएगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने कार्य के निष्पादन के लिए लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड की सबसे कम बोली को मंजूरी दी. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए वित्त मंत्री निरंजन पुजारी और मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने कहा कि प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 100 एमबीबीएस सीटें और 500 बेड वाले अस्पताल होंगे. इस परियोजना का निर्माण अनुमानित लागत 426.51 करोड़ रुपये में किया जाएगा.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …