भुवनेश्वर. कुछ दिनों के व्यवधान के पश्चात राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने सोमवार को मालकानगिरि जिले के स्वाभिमान इलाके का दौरा किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि माओवादी अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को ढाल की तरह इस्तमाल कर रहे हैं. एक विशेष हेलीकॉप्टर से अभय ने बड़पड़ा पहुंचने के बाद माओवादियों से अपील की कि वे हिंसा छोड़कर समाज के मुख्य स्रोत में शामिल हो. उन्होंने कहा इसके लिए उन्हें सभी प्रकार की सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को लोगों के लिए सभी प्रकार की योजनाएं बना रही है. माओवादी अनुसूचित जनजाति लोगों को ढाल बनाकर उनके हित साधने में लगे हैं, जो अनुचित है. उन्होंने कहा कि माओवादी विकास विरोधी हैं, इसमें किसी प्रकार का शक नहीं है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य के कुछ और लोकतांत्रिक तत्व इस इलाके में आकर जनजाति लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि माओवादी इलाके में विकास को रोकने का प्रयास कर रही है. विकास कार्यों को त्वरित करने के साथ-साथ जवान सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि माओवादी इलाकों में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि माओवादी प्रभावित इलाकों में सड़क विद्यालय व स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है. माओवादियों को खत्म करने के लिए पर भी रणनीति पर सरकार काम कर रही है. इस अवसर पर उनके साथ इंटेलिजेंस निदेशक आरके शर्मा एसओजी आईजी अनिरुद्ध सिंह आईजी ऑपरेशन अमिताभ ठाकुर मालकानगिरि के आरक्षी अधीक्षक ऋषिकेश खिलारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि रविवार को एनकाउंटर में दो माओवादियों की मौत की घटना के बाद जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए पुलिस महानिदेशक ने यह दौरा किया है.
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …